युवा देश के जाग उठो

सेंकडो किसान रोज करते आत्महत्या
नहीं कोई सुनवाई है
जैसी नेतागिरी है जी वैसी अफसरशाही है

सिर्फ झूठ की पैठ सदन में सच के लिए मनाही है
चारों ओर तबाही भइया चारों ओर तबाही है।

संविधान की ऐसी-तैसी करनेवाला नायक है
बलात्कार अपहरण डकैती सबमें दक्ष विधायक है
चोर वहां का राजा है सहयोगी जहां सिपाही है।

जो गेहूं चावल की खेती करता उसके पास लंगोटी है
उतना महंगा जहर नहीं है जितनी महंगी रोटी है

लाखों टन सड़ता अनाज है किसकी लापरवाही है।
चारों ओर तबाही भइया चारों ओर तबाही है।

नदियाँ बन गयी नाले, कटते है रोज पेड़ यहाँ
विकास की अंधी दोड़ में जनता बोराई है
चारों ओर तबाही भइया चारों ओर तबाही है।

खेलगांव जो बना यमुना पर एक दिन ढह जाएगा
दिल्ली को चमकाने वालो पर तब क्या कहने को रह जाएगा

जल नहीं है पीने को, अन्न नहीं है जीने को
देखो 9 प्रतिशत की विकास दर से भारत ने दोड़ लगायी है।
कैसा है ये विकास यहाँ पर भविष्य अंधकार में छाया है

कुछ नहीं है कहने को अब,
कुछ कर दिखलाना है
युवा देश के जाग उठो
अब अपना कल बचाना है।

0 Comments so far »